On the one hand, due to reduced body immunity due to corona, six rare fungal infections like black fungus, now cases of rare infections have also started coming up. The reason for this, the doctors are telling the use of excessive amount of zinc to keep the immunity strong against the corona.
कोरोना के कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से एक ओर ब्लैक फंगस जैसे छह मौकापरस्त फंगल इंफेक्शन के साथ अब विरले होने वाले संक्रमण के मामले भी सामने आने लगे हैं। इसका कारण डॉक्टर कोरोना के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रखने के लिए अत्यधिक मात्रा में जिंक का इस्तेमाल बता रहे हैं।
#Yellowfungus #Zinctablets #Reason